उत्तराखंड स्टेट कण्ट्रोल रूम द्वारा जारी दोपहर दो बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 38 संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। हरिद्वार में 14, देहरादून में 10, बागेश्वर में 6, टिहरी में 3, नैनीताल और उधमसिंह नगर में दो-दो मामले इसके अलावा एक मामला चम्पवात जिले से सामने आया है इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1341 हो गई है।
आज हरिद्वार में मिले 14 संक्रमित लोगों में 12 मुंबई, एक दिल्ली तथा एक गाजियाबाद से लौटा है।देहरादून में 10 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री एक मुरादाबाद, एक दिल्ली, एक गाजियाबाद, दो गुरुग्राम से और चार स्थानीय लोग हैं एक व्यक्ति नोएडा से लोटा है, जो चिकित्सक है।
बागेश्वर में संक्रमित 6 मरीजों में चार मुंबई, एक दिल्ली तथा क अन्य पहले से संक्रमित के संपर्क आने से संक्रमित हुआ है। चंपावत में मिले मरीज की दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री है। नैनीताल में दो संक्रमित मरीज भी प्रवासी हैं एक फरीदाबाद, दूसरा दिल्ली से लौटा है।
टिहरी में तीनों संक्रमित मरीज मुंबई से लौटे हैं। उधमसिंह नगर में एक पहले से संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है जबकि दूसरे संक्रमित मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
आज राज्य में कुल 75 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए, इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 498 हो गई है एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 824 है। अब तक 13 लोगों की मौत होे चुकी है।