बुधवार को रुड़की पुलिस ने एसडीएम चौक पर एक एसबीआई एटीएम में चोरी करने का प्रयास करने वाले गैंग के तीन फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पिछले महीने पुलिस ने मौके पर ही एटीएम लूट के कृत्य के दौरान एक बदमाश को दबोच लिया था, जबकि छह अन्य भाग निकले थे।
गिरोह के सरगना सहित दो और बदमाश अभी भी फरार हैं जबकि चार सदस्य पुलिस के कब्जे में हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद की है। खबर के मुताबिक, 16 जनवरी को नियमित गश्त पर गई एक पुलिस टीम ने एसडीएम चौक पर एक एसबीआई एटीएम के पास एक कार को देखा।
कार के भीतर से आवाजें सुनकर, पुलिस ने छापा मारा और कुछ लोगों को गैस कटर और अन्य उपकरणों के साथ एटीएम को तोड़ने की कोशिश करते पाया। इस दौरान अधिकांश बदमाश अपनी कार में भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से हरियाणा के नूंह जिले के शिकारपुर गांव के निवासी तफेम महमूद को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान, उन्होंने खुलासा किया कि गिरोह में छह सदस्य थे।
पुलिस ने कई छापेमारी करने के बाद बुधवार को उनके गांवों से तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सदस्यों में हरियाणा के शिकारपुर का रहने वाला हमीद, उत्तरी दिल्ली के भोरगढ़ का रहने वाला हेमंत चौहान, हरियाणा के सोनीपत का इंद्रजीत शामिल हैं जबकि दिल्ली में नरेला निवासी पवन और एक अन्य सदस्य की पुलिस को अभी तलाश है।
पुलिस ने बताया कि सभी बदमाश अच्छे परिवारों से थे। एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था जिसके बाद उन्होंने इस एटीएम को लूटने का इरादा बनाया था, उनका सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे करके एटीएम को उखाड़कर दूर ले जाने का प्लान था, जिसे पुलिस ने समय रहते ही फ़ैल कर दिया, पुलिस सभी अपराधियों का इतिहास खंगाल रही है।