उत्तराखंड के हल्द्वानी की बेटी प्राची अधिकारी साऊथ इंडियन फिल्म्स की दुनिया में एक बड़ा सितारा बन चुकी हैं। उनकी कई फिल्मे तमिल और तेलगु में रिलीज़ हो चुकी हैं। दमदार एक्टिंग और ग्लैमरस रोल्स की कॉकटेल प्राची दक्षिण भारतीय फिल्मों में चर्चित होती जा रही हैं।
प्राची ने न्यूजीलैंड से नर्सिंग की पढ़ाई की है और हल्द्वानी से उन्होंने बीबीए किया। उसके बाद दिल्ली में कॉल सेंटर और कुत्तों के लिए सामान बनाने वाली कंपनी में भी काम किया।
फिल्मो में काम करने के शोक के चलते उन्होंने फ़िल्मी दुनिया की और रुख किया। दिल्ली में काम के दौरान विनोद जुत्सी से मुलाकात हुई, जो कि डॉयरेक्टर हैं प्राची ने बताया कि विनोद जूत्सी ने कहा कि तुम्हारी शक्ल जूही चावला से मिलती है।
उन्होंने ही प्राची को फोटोशूट के लिए बुलाया उसके बाद दूरदर्शन के कार्यक्रम आंखों देखी में काम करने का मौका मिला फिर हैदराबाद के ज्वैलर्स के लिए मॉडलिंग की। वहीं से ही इन्हें तमिल और तेलगु फिल्मो में काम करने का मौका भी मिल गया।
इसके बाद वो वहीं पर हिट हो गयी प्राची का कहना है कि मैं असल जिंदगी में बहुत बोल्ड हैं। इसीलिए पर्दे पर सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाना ज्यादा पसंद करती हैं। प्राची के फिल्मी करियर की शुरुआत सीधी-सादी लड़की के किरदार के तौर पर ही हुई थी।
लेकिन डिमांड पर उन्होंने कई ग्लैमरस किरदारों को भी पर्दे पर निभाया है। इन किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है। उनकी पहली फिल्म ‘दोषी’ थी उसके बाद एक-एक कर उन्होंने चौदह फिल्में साइन की अभी तक प्राची के 14 तमिल और तेलुगु फिल्म आ चुकी है, और कई पर काम कर रही है।
अरोकोणण उनकी काफी चर्चित फिल्म रही। फिल्मों के साथ ही साथ सोशल एक्टिविटीज में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। उन्होंने ‘बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ योजना का खूब प्रचार किया। वे हिंदू महासभा की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उनका कहना है कि लगन और मेहनत कामयाबी का मूल मंत्र है। प्राची जयललिता को आदर्श मानती हैं राजनेता के तौर पर मोदी और जयललिता दोनों पसंद हैं। ')}