देहरादून : उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-25 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग ट्रॉफी प्रेजीडेंट इलेवन ने जीती। गुरूवार को तनुष क्रिकेट अकादमी ग्राउंड देहरादून में खेले गए फाइनल मुकाबले में प्रेजीडेंट इलेवन ने शानदार गेंदबाजी के दम पर देहरादून बी टीम को 09 विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून बी की प्रेजीडेंट इलेवन टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सामने महज 125 रन बनाकर ढेर हो गई। देहरादून बी की ओर से एलेन चेतन ने सर्वाधिक 42 गेंद में 56 रन बनाए। इसके अलावा शोभित सरीन ने 15, अंकित दादु ने 17 और सनी कश्यप ने 11 रनों का योगदान दिया।
प्रेजीडेंट इलेवन की ओर से जगमोहन नगरकोटी ने दो, हरमन सिंह ने तीन, आदित्य सेठी ने दो विकेट लिए। 125 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेजीडेंट इलेवन ने सिर्फ 15.4 ओवर में राजेश टंगरी 29, नीरज राठौड़ के 65 और विशाल डंगवाल के 25 रन की मदद से जीत दर्ज कर ली। बता दें कि इस प्रतियोगिता के आधार पर उत्तराखंड की अंडर 25 क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा। जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।