ज़ी टीवी के प्रसिद्ध टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में डॉ गौरी शहाणे का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रियंका कंडवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। प्रियंका टिक-टॉक पर अपने मधुबाला अंदाज के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वह मधुबाला के स्टाइल में कई सॉन्ग और डायलॉग के साथ वीडियो शेयर करती हैं। लोग उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं।
उत्तराखंड की रहनी वाली प्रियंका भले ही टीवी की दुनिया जाना पहचाना नाम है लेकिन अपने फैंस के लिए उन्होंने टिक-टॉक पर भी वीडियो बनाना शुरु किया है। प्रियंका कहती हैं कि उनको कुछ लोगों ने बताया था कि वह थोड़ी बहुत मधुबाला की तरह दिखती हैं, इसमें उनकी मुस्कुराने की अदा या फिर आंखें उनके जैसी हो सकती हैं। प्रियंका को इन बातों पर यकीन नहीं था लेकिन एक दिन मधुबाला की वीडियो पर टिक-टॉक बनाई तो वह रातों-रात वायरल हो गई। लोग उन्हें मधुबाला का हमशक्ल कहने लगे और टीवी पर भी उनकी चर्चा होने लगी। इसके बाद जब भी शूटिंग से फुरसत मिलती है तो वो टिक-टॉक पर वीडियो बना लेती हैं।

जब वह मधुबाला के गेटअप में तैयार होती हैं, तो उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। इंटरनेट पर लोग उन्हें ‘नए युग की मधुबाला’ के नाम से जानने लगे हैं। बता दें कि प्रियंका टीवी के कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। प्रियंका ने सीरियल पवित्र रिश्ता के अलावा ‘जाना ना दिल से दूर’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और ‘माहिरा खान रिपोर्टिंग’ में काम किया है। अब प्रियंका कंडवाल की उन वीडियो को भी देख लीजिए जिसके लिए वह चर्चा में हैं-
@priyankakandwal Dupatta gir gaya 😛 ##duetwithme ##BackbenchersOnFlipkart ##bollywood ##priyankakandwal ##treding ##tik_tok ##oldchallenge
♬ Teri Mehfil Mei Kismat – nikey.chawla
@priyankakandwal ##achajimaihari ##trending ##blackandwhite ##bollywood ##madhubala
♬ original sound – Priyanka Kandwal
@priyankakandwal ##meinsitarokafasana ##madhubala ##priyankakandwal
♬ original sound – Priyanka Kandwal
@priyankakandwal ##tunekyakardala ##yekyakardaalatune ##blackandwhite ##retro ##oldsong ##madhubala ##continuesinging ##bollywood ##priyankakandwal ##duetwithme ##classicalmusic
♬ original sound – 13131313santu
')}