मयाली घनसाली मार्ग पर बुरांशकांठा पुल, लैंडस्लाइड एवं बोल्डर आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि मार्ग पर अन्य स्थानों पर भी मलबा आने से मार्ग बुरांशकांठा के समीप पूर्णतया बाधित हो चुका है। मौके पर PWD द्वारा JCB से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। घनसाली से आने वाले वाहनों को रोके जाने हेतु सीमावर्ती जनपद टिहरी से समन्वय स्थापित किया गया है।
तिलवाड़ा व मयाली से इस मार्ग पर जाने वाले वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि इस सम्बन्ध में निरन्तर अनाउंसमेंट कर जानकारी दी जा रही है। बता दें कि रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़ पर जब भी सड़क बाधित होती है तो बड़ी संख्या में यात्रियों को इस मार्ग पर डाइवर्ट किया जाता है। कुछ यात्री अधिक सुरक्षित होने की वजह से भी इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज यह सुबह भूस्खलन की वजह से यह मार्ग भी बाधित हो गया है जिससे यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। पुलिस द्वारा जानकारी में बताया गया कि रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सिरोबगड़ के पास निरन्तर मलबा गिरने से NH अवरुद्ध है। इसका वैकल्पिक मार्ग खांकरा छांतीखाल श्रीनगर वाला रास्ता भी बन्द है। ऐसे में लोगों को यात्रा न करने की हिदायत दी गई है हालाँकि रास्ते में फंसे यात्रियों को निकालने की हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।