अंडर-19 टीम के कोच, पदमश्री और विज्डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर से पुरस्कृत राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ सोमवार को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पंहुचे। इस अवसर पर राहुल द्रविड ने पत्नी विजेता बड़े बेटे समित और छोटे बेटे अन्वय साथ गंगा आरती की। गंगा आरती के बाद राहुल ने परिवार के संग गंगा किनारे फुरसत के पल बिताये।
इससे पहले उन्होंने ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन पहुंचकर स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से भी भेंट की। इस मौके पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि परमार्थ निकेतन वास्तव में दिव्यता से परिपूर्ण क्षेत्र है जहां प्रवेश करते ही एक अलौकिक आध्यात्मिक शक्ति का अहसास होता है। उन्होंने कहा कि स्वंय को पवित्रता और श्रेष्ठ संकल्पों की ओर अग्रसारित करने के लिये यह स्थान सर्वश्रेष्ठ है। मां गंगा तट पर आकर हम तन और मन दोनों की निर्मलता का अनुभव कर रहे है।
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के कोच रहते भारत ने इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, आजकल आईपीएल सीजन चल रहा है और उनको भी छुट्टी बिताने का मौका मिला है, राहुल द्रविड़ जादातर समय देहरादून और मसूरी में बिताएंगे।
आपको बता दें कि रविवार को वो उत्तराखंड प्रवास के लिए डोईवाला के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। सुबह करीब दस बजे जेट एयरवेज की दिल्ली से आई फ्लाइट से राहुल द्रविड़ सपरिवार जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे। इस दौरान लोगों ने उन्हें पहचान लिया और सादगी से भरे राहुल ने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उनके साथ खूब सेल्फी खिंचवाई। ')}