देहरादून का ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन री-मॉडलिंग कार्य के फिर से यात्रा के लिए तैयार है। लंबे समय से चल रहे विराम के बाद आज सुबह नंदा देवी एक्सप्रेस दून स्टेशन पर पहुंची। इसके अलावा हावड़ा एक्सप्रेस, लाहौरी एक्सप्रेस, देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर, मसूरी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, नैनी-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू हो गया है। बाकी ट्रेनों का संचालन 10 फरवरी से शुरू हो जाएगा।
पिछले साल 10 नवंबर से दून स्टेशन पर 90 दिन के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया गया था। तीन और पांच नंबर के नए प्लेटफार्म बने हैं। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ा दी गई है। कोच और ट्रेनों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके अलावा नई पटरियां बिछाई गई हैं, पावर केबिन बदले गए।
इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य, तीन नंबर प्लेटफार्म पर सीढ़ियां बनाई गई। वेटिंग रूम को दुरुस्त किया गया है। यूटीएस मशीन लगाई गई है, बैठने के लिए बेंच बढ़े हैं। प्लेट फॉर्म पर टायल्स बिछाने जैसे कार्य अभी अधूरे हैं जिन्हे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
नई व्यवस्था के तहत पुराने एक नंबर प्लेटफार्म को ट्रेनें खड़ी करने के लिए आरक्षित रखा है। पुराना दो नंबर अब एक और पुराना तीन अब दो नंबर प्लेटफार्म हो गया है। वाशिंग लाइन और दो नंबर के बीच में तीन नंबर प्लेटफार्म नया तैयार किया गया है। चार नंबर की दूसरी तरफ पांच नंबर प्लेटफार्म बनाया गया है। स्टेशन पर ट्रेनें बुक करने का कार्य भी शुरू हो गया है।
ट्रेनों की आवाजाही से दून स्टेशन की सड़क का सौन्द्रीयकरण किया गया है। त्यागी रोड की तरफ जाने वाली स्टेशन के बाहर वाली सड़क पर तारकोल बिछाया गया है।
बता दें कि सौन्द्रीयकरण के दौरान दून आने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द चल रही थी जिसके चलते यात्रियों को या तो हरिद्वार तक रेल से पहुंचना पड़ रहा था या फिर बस या फ्लाइट से दून तक आना पड़ रहा था। इसका बड़ा असर पहाड़ के पर्यटन व्यवसायियों पर पड़ रहा था।
')}