रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट कॉम्पेक्स में उत्तराखंड और झारखंड के बीच रणजी मुकाबला चल रहा है। यह क्रिकेट मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड जहां रणजी में इज्जत बचाने के लिहाज से ये मैच खेल रही है, वहीं, झारखण्ड अंक तालिका में इलीट ग्रुप सी में पहले और दूसरे स्थान की लड़ाई लड़ रही है।
इस मैच में उत्तराखंड ने पहली पारी में 227 रन बनाये, जिसके जवाब में झारखंड ने 298 रन बनाकर पहली पारी में उत्तराखंड पर 71 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में उत्तराखंड की शुरुआत ठीक नहीं रही, 64 रनों के स्कोर पर ही तीन खिलाड़ी आउट हो गए। इसके बाद तूफानी बल्लेबाज सौरभ रावत ने संयम से एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा। दीक्षाँशु नेगी ने जरूर 81 रनों की पारी खेली।
सौरभ रावत ने 110 रनों की पारी खेलकर उत्तराखंड के स्कोर को 273 रनों तक पहुंचाया, वे नवें विकेट के रुप में आउट हुए। बता दें कि इस मैच की पहली पारी में भी उन्होंने अच्छे हाथ दिखाए थे और 66 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में 273 रनों पर आल आउट होने के बाद उत्तराखंड ने 202 रनों की बढ़त हासिल की है। झारखण्ड को जीत के लिए 203 रन बनाने होंगे, अब देखना होगा कि गेंदबाज इस छोटे से तारगेट को रक्षित कर सकते हैं या नहीं।
')}