रणजी ट्रॉफी में पहली बार शामिल हो रही उत्तराखंड की टीम का पहला मुकाबला बिहार से होगा 19 सितंबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के मैचों में उत्तराखंड का पहला मुकाबला बिहार और दूसरा मुकाबला मणिपुर से होगा। यह दोनों ही मुकाबले उत्तराखंड में खेले जाएंगे।
उत्तराखंड का तीसरा मुकाबला सिक्किम से होगा। सिक्किम ही इस मुकाबले की मेजबानी करेगा। चौ मुकाबला अरुणाचल प्रदेश से उन्हीं के मैदान पर होगा। पांचवां मुकाबला नागालैंड से उत्तराखंड में ही खेला जाएगा।
छठा मुकाबला पुडुचेरी से उसी की मेजबानी में खेला जाएगा। प्रदेश की टीम का अंतिम लीग मुकाबला उत्तराखंड में ही मिजोरम से होगा। बोर्ड ने फिलहाल मुकाबलों की अंतिम तिथि घोषित नहीं की है।
पलायन आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, 1 दशक में 5 लाख से जादा लोग करे पलायन, 734 गाँव खाली
उत्तराखंड किक्रेट टीम को गुजरात में रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है। अब जल्द ही राज्य की क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
उत्तराखंड क्रिकेट कन्सेंसिस कमेटी (UCCC) के संयोजक रत्नाकर शेट्टी के नेतृत्व में हुई कमेटी की बैठक में सदस्यों ने राज्य में होने वाले क्रिकेट मैच पर चर्चा की गई।
कैलाश खैर ने गाया खुबसूरत गढ़वाली गीत ‘कथगा कमाई’ सुनकर आप भी भावुक हो उठेंगे
बैठक में यह भी तय किया गया कि रणजी मैच के लिए ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे बताने में अत्यंत हर्ष हो रहा है कि 18 वर्षों के पश्चात, प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से राज्य में युवाओं को अपने प्रदेश से खेलने का अवसर प्राप्त होगा। रणजी ट्रॉफी की टीम का इस महीने गठन कर दिया जाएगा।
खेल मंत्री पांडे ने कहा कि मैं प्रदेश के समस्त युवाओं से अपील करता हूँ कि रणजी ट्रॉफी की टीम में चयन हेतु अधिक से अधिक संख्या में भाग ले। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने, उत्तराखण्ड क्रिकेट के उन्नयन तथा खिलाड़ियों के भविष्य को सुदृढ़ करने हेतु पूर्ण समर्पित एवं दृढ़ संकल्पित है। ')}