पौड़ी गढ़वाल के किनाथ गांव की मूल निवासी नीति रावत को एनबीए की हिंदी कमेंट्री टीम में शामिल किया गया है, नीति रावत स्पोर्ट्स कमेंटेटर हैं। डीडी स्पोर्ट्स, सोनी ईएसपीएन, स्टार स्पोर्ट्स और D-स्पोर्ट्स जैसे बड़े चैनल्स पर हर तरह के गेम्स की कमेंट्री कर चुकी हैं।
एनबीए की हिंदी कमेंट्री टीम में शामिल होना इसलिए भी ख़ास है क्योंकि आज नीति रावत हिंदी कमेंट्री टीम में एकमात्र महिला सदस्य हैं। वो दिल्ली की टीम से वॉलीबॉल खेल चुकी हैं। सबसे पहले डीडी स्पोर्ट्स के लिए 2007 में कमेंट्री करना शुरू किया था, जिसके बाद स्टार स्पोर्ट्स के रियो ओलंपिक में कई तरह के खेलों के कमेंट्री की।
2017 में वो एनबीए से जुड़ी, देश में एनबीए की बढ़ती लोकप्रियता के साथ अब एनबीए हिंदी कमेंट्री को जोर दे रहा है। यह कदम मुख्यत: हिंदी बोलने वाले प्रशंसकों को ज्यादा संख्या में जोड़ने के लिए उठाया गया था। हिंदी कमेंटरी कमंटेटरों के द्वारा पेश की जाती है जिसमे उत्तराखंड की नीति रावत का नाम भी जुड़ गया है।