उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक संवर्ग के कुल 370 रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर 25 फरवरी 2024 से 16 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों में अनुदेशक(विद्युतकार) के 75 पद, अनुदेशक(फिटर) के 70 पद, अनुदेशक(इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक) के 40 पद, अनुदेशक(वैल्डर) के 28, अनुदेशक (इम्प्लाइबिलिटी स्किल) के 24, अनुदेशक(कला-गणित) के 18, अनुदेशक (ड्राफ्ट्समैन सिविल) के 13, अनुदेशक (फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी) के 13, अनुदेशक (मशीनिष्ट) के 13, अनुदेशक (स्वीइंग टेक्नोलॉजी) के 13, अनुदेशक (मैकेनिक मोटर व्हीकल) 10, अनुदेशक (इन्फॉरमेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टीनेंस) के 08, अनुदेशक (कॉस्मेटोलॉजी) के 08, अनुदेशक (स्टेनोग्राफर एण्ड सैक्रेटेरियल असिस्टेन्ट (हिन्दी)के 06, अनुदेशक (टर्नर) के 06, अनुदेशक (रफ्रीजरेशन एण्ड एयर कन्डीशन टेक्नीशियन) के 05, अनुदेशक (ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक) के 04, अनुदेशक (प्लम्बर) के 03 अनुदेशक (कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) के 02, अनुदेशक (मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग) के 02, अनुदेशक (मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर) के 02, अनुदेशक (मैकेनिक कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लाइंसेस) 02 पद, अनुदेशक (पेन्टर जनरल) के 02 पद, अनुदेशक (कारपेन्टर) का 01 पद, अनुदेशक (ड्रेस मेकिंग) 01 पद, अनुदेशक (सर्वेयर) के 01 पद यानी कुल 370 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।
कुछ महत्वपूर्ण तिथियां-
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि- 16 फरवरी, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि- 25 फरवरी, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि- 16 मार्च, 2024
ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि/अवधि- 20 मार्च से 22 मार्च, 2024 तक
लिखित प्रतियोगी परीक्षा की अनुमानित तिथि/माह- जून, 2024