अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। जम्मू कश्मीर बैंक की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत 390 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2023 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट jkbank.com पर दिया जाएगा।
आवेदन शुरू होने की तारीख: 29 अगस्त 2023
आवेदन खत्म होने की आखिरी तारीख: 12 सितंबर 2023
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 20 साल व अधिकतम उम्र 28 साल तय की गई है। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को 700 रुपये फीस जमा करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा।
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।