उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने होम्योपैथिक चिकित्सा सेवायें, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (होम्योपैथिक) के रिक्त पदों (बैकलॉग सहित) के लिए आवेदन मांगे हैं। बोर्ड के अनुसार रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है। उपरोक्त रिक्त 24 पदों में से 04 पद (अनुसूचित जाति) बैकलॉग के सम्मिलित हैं। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.ukmssb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून, 2022 से शुरू होगी।
ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 जुलाई, 2022 (सांय 05.00 बजे) तक है। विस्तृत विज्ञापन से सम्बन्धित विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर लें। बता दें कि इन पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास बीएचएमएस की डिग्री जिसके पाठ्यक्रम के पठन अवधि साढ़े चार वर्ष एवं एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप होनी चाहिए, आप योग्यता की अन्य शर्तें आयोग की वेबसाइट पर जरूर पढ़ लें यहां इतना जरूरी बता देते हैं कि इन पदों के लिए आयुसीमा 21 से 42 साल रखी गई है। वेतनमान 56,100 से 1,77,500 (लेवल 10) तक रखा गया है।