उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने आयोग द्वारा आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के रिक्त पदों की संख्या, विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथि का कैलेंडर जारी किया है। इस परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अब सिर्फ अपनी तैयारियों पर ही जोर देना होगा। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम में जिन भर्तियों का जिक्र किया गया है उनके विज्ञापन वर्ष 2023 में ही निकलेंगे, जबकि मार्च तक सभी परीक्षाएं सपन्न कराई जाएंगी।
आयोग ने निम्नलिखित छह परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है –
01- सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 के लिए कुल 34 पदों पर भर्ती होगी, सितम्बर के अंत में विज्ञापन जारी किया जाएगा परीक्षा का आयोजन नवम्बर के आखिरी दिनों में किया जाना संभावित है।
02- स्नातक स्तरीय सामान्य प्रश्नपत्र ( कार्या० सहा० तृतीय, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, फोरमैन परिसम्पति, सहा0 अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुन्सरिम, रीडर क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रा०र०द० अधिकारी, अधिकारी) सहायक समाज कल्याण के कुल 226 पदों पर भर्ती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अक्टूबर के शुरूआती हफ्ते में विज्ञापन जारी किया जायेगा परीक्षा की संभावित तिथि दिसम्बर के आखिरी दिनों में होगी।
03- इण्टरमीडिएट स्तरीय, सामान्य प्रश्नपत्र (परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर3, गृहमाता/हाउस (महिला)/अमीन कीपर कुल 293 पदों पर भर्ती होगी, विज्ञापन अक्टूबर में जारी होगा परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी।
04- इण्टरमीडिएट स्तरीय विषय आधारित प्रश्नपत्र ( पशुधन प्रसार अधिकारी, निरीक्षक, अधिदर्शक प्रदर्शक, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान)
के कुल 136 पदों पर भर्ती निकलेगी। विज्ञापन अक्टूबर माह में जारी होगा वहीं परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित की जाएगी।
05- व्यायाम प्रशिक्षक के 56 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अक्तूबर माह के आखिर में विज्ञापन जारी किया जाएगा वहीं परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित होगी।
06- सहायक अध्यापक (एल०टी० ) स्नातक वेतनक्रम कुल 657 पदों पर भर्ती विज्ञापन दिसम्बर 2023 में जारी किया जाएगा वहीं मार्च 2023 में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
नोटः- उपरोक्त तिथियों में अपरिहार्य स्थितियों में परिवर्तन किया जा सकता है।