देहरादून 14 जुलाई : शासन ने एक बार फिर से प्रशासनिक अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। छह आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी इससे प्रभावित हुए हैं। देर रात कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार छह आईएएस और एक PCS अधिकारी का तबादला किया गया है।
1. आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी को आयुक्त परिवहन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2. सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा से सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
3. डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव से अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
4. आईएएस रणवीर सिंह चौहान से महानिदेश आयुक्त उद्योग उत्तराखंड मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी वापस ली गई है, जबकि उन्हें अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
5. आईएएस रोहित मीणा को महानिदेशक/आयुक्त उद्योग उत्तराखंड तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
6. आईएएस सी रविशंकर को अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
1. पीसीएस जसभारत सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नजूल, उधमसिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।