राजधानी देहरादून के क्लामटाउन इलाके में सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी वीरेंद्र शाही ने सुसाइड कर लिया है। सुसाइड की अभी तक वजह साफ नहीं है।। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवा समीक्षा अधिकारी वीरेंद्र शाही 2019 बेच में समीक्षा अधिकारी बने हैं। उनकी दुःखद मौत पर सचिवालय परिवार संघ ने गहरा दशोक जताया है।
आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पा रही है समीक्षा अधिकारी ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है।