उत्तराखंड में गुरूवार को कोरोना का कहर टूटा है। प्रदेश में 75 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1637 हो गई है। आज देहरादून में टिहरी गढ़वाल में 30, देहरादून में 16, हरिद्वार में 15 , रुद्रप्रयाग में 6, चमोली में 3, उधमसिंह नगर में 3 और पौड़ी में एक मरीज मिला है।
आज दोहपर दो बजे प्राप्त हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज 1163 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 6 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 837 हो गई हैं। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 778 है।
जिलेवार अब तक पॉजिटिव केस-
- देहरादून -419
- नैनीताल -334
- टिहरी गढ़वाल-253
- हरिद्वार-169
- उधमसिंह नगर-99
- अल्मोड़ा-74
- पौड़ी गढ़वाल-53
- पिथौरागढ़-51
- चम्पवात-48
- बागेश्वर-40
- चमोली-37
- रुद्रप्रयाग-35
- उत्तरकाशी-25
