उत्तराखंड में शुक्रवार का दिन दर्दनाक हादसों के नाम रहा। कोटी-मीनस मोटर मार्ग पर सुबह छह बजे विकासनगर से त्यूनी जा रहा पिकप वाहन(यूके-13 सीए-0074) अनियंत्रित होकर डूंगा खड्ड के पास गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसमें सवार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान गुलाम अली (51वर्ष) पुत्र गुलाम सबीर और मोहम्मद अली (61वर्ष) पुत्र रहमोद दुला निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।
दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखवाड़ बैंड के पास हुई। जहां सवारियों से भरी महिंद्रा मैक्स 50 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। जिसमें उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, 11 घायल हो गए। वाहन के खाई में गिरते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे यात्रियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची कालसी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और शव को बाहर निकाला। यह लोग यूपी के नजीबाबाद से जामना धारी जा रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें-पुल से खड्ड में गिरी बस सभी यात्री सुरक्षित, हरिद्वार से शिमला जा रही थी बस ')}