उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। प्रदेश में 12 ग्रामीण मार्ग, तीन राज्य मार्ग व दो जिला मार्ग भी बाधित चल रहे हैं, जिन्हें खोलने की प्रक्रिया जारी है। आपातकालीन विभाग द्वारा रिपोर्ट के अनुसार, बाधित मार्गों में ज्यादातर मार्ग आज ही खोल दिए जाएंगे। पौड़ी गढ़वाल में मरचूला सराईखेत बैजरों पोखड़ा सतपुली पौड़ी मोटर मार्ग संख्या-32 को आज शाम तक खोल दिया जाएगा।
इसके अलावा, पिथौरागढ़ में बाधित चल रहे थल मुनस्यारी राज्य मार्ग, देवथल कनालीछीना से नवाली पीपली द्वालीसेरा राज्य मार्ग आज ही खोल दिए जाएंगे। पिथौरागढ़ डीडीहाट में बंद चल रहे बाकू से बाँकू मोटर मार्ग, बाथिगूठ सुंदरीनाग मोटरमार्ग, मदकोट बौना मोटर मार्ग को आज दोपहर तक जबकि तवाधार थानीधार मोटर मार्ग को 31 जुलाई तक पूरी तरह खोल दिया जाएगा।
बागेश्वर दफौट बनकोट मोटर मार्ग जोकि मुख्य जिला मार्ग की श्रेणी में आता है मलबा आने से बंद है जिसे दोपहर तक खोल दिया जाएगा। दशाईथल खिरमाण्डे ग्वासीकोट मदनपुर नैनी मोटर मार्ग के 29 जुलाई तक खुलने की संभावना है। सातचौरा जत्थाकोट मोटर मार्ग के 31 जुलाई तक खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कमेडा के पास पिछले कई दिनों से अवरुद्ध मोटरमार्ग को खोल दिया गया है। बद्रीनाथ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल किया जा रहा था। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका व ग़ुलाबकोटी में मलबा आने से बाधित हो गया था जिसे फिलहाल खोल दिया गया है। चार-धाम यात्रा सुचारू रूप से जारी है। आज सुबह ऊखीमठ, चोपता, गोपेश्वर मोटर मार्ग पर सब्जी का ट्रक पलटने से मार्ग बाधित हो गया था जिससे दोनों तरफ जाम लग गया था। कार्यदायी संस्था की ओर से इस ट्रक को जेसीबी के माध्यम से साइड में करवाया गया है पुलिस द्वारा जाम को खुलवाया जा रहा है।