जिले में चले आंधी-तूफान के 24 घंटों बाद रुद्रप्रयाग और केदारनाथ में विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई। आंधी चलने के कारण छांतीखाल में कई विद्युत पोल ध्वस्त हो गये थे। जबकि विद्युत लाइन के ऊपर पेड़ गिर गये थे। जिन्हें दुरूस्त करने में विद्युत विभाग को 24 घंटे लगे। वहीं बुधवार पूरी रात गुरूवार दिनभर विद्युत आपूर्ति न होने के कारण आम जनता के साथ ही तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दरअसल, बुधवार सांय को चले आंधी-तूफान से रुद्रप्रयाग और केदारनाथ को जोड़ने वाली विद्युत लाइन छांतीखाल में क्षतिग्रस्त हो गई थी। तूफान के कारण विद्युत पोल ध्वस्त होने के साथ ही कई पेड़ विद्युत लाइन के ऊपर गिर गये थे। जिस कारण विद्युत आपूर्ति बुधवार सांय लगभग पांच बजे बाधित हो गई थी। जिले के निवासी और तीर्थ यात्रियों को रात भर अंधेरे में गुजारनी पड़ी। गुरूवार दिनभर विद्युत लाइन को दुरूस्त करने का कार्य चलता रहा। जिसके बाद सांय चार बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई। आपको बता दें कि अभी भी कई गाँव अँधेरे में हैं कल तक सभी जगह बिजली शुचारू हो पाएगी
आपको बता दें कि छांतीखाल में विद्युत लाइन टूटने के बाद दिनभर विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने पर जनता और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी और केदारनाथ में भी बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। जिसके बाद गुरूवार को ही केदारनाथ में विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई। ')}