रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लाक में कापड़ियां गाँव के रास्ते में कुछ लोगों ने तेंदुए को पेड़ पर फंसा देखा। पहले तो लोग उसके करीब जाने को डर रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि बाघ पेड़ की 2 शाखाओं के बीच फंसा हुआ है। तो उसके करीब जाने की हिकामत हुई उसके बाद लोगों ने वन विभाग को सुचना दी।
गुलदार के पेड़ पर फंसे होने की खबर आग की तरह इलाके में फ़ैल गयी और फिर क्या था तेंदुए के देखने के लिए सेकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और तामाशा देखने लगे बाघ बड़ा होने की वजह से वन विभाग भी रेस्क्यू में सावधानी बरत रहा है।
एसडीएम देवमूर्ति यादव मौके की ओर रवाना हो गए। साथ वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है। और बाघ का रेस्क्यू किया जा रहा है किसी शिकार बन्दर या पक्षी को पकड़ने के लिए पेड़ पर चड़ने के चक्कर में तेंदुआ वही पेड़ पर ही फंस गया और पुरे दिन लटका रहा समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू का काम जारी था बाघ को पिंजरे में बंद करने की योजना है।
यह भी पढ़ें-देहरादून में वन विभाग ने पकडे 2 और बड़े कोबरा जहरीले सांप
यह भी पढ़ें-चोट लगने के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचा यह बन्दर उसके बाद जो हुआ… ')}