रुद्रप्रयाग में राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तान्तरित हुए दुष्कर्म के अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही कर कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों में दबिश देकर 03 सितम्बर 2023 की सांयकाल एक नामजद अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम धारकुड़ी, पोस्ट कोट बांगर, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने सोमवार को दबिश एवं आरोपियों की धरपकड़ ले लिए गठित पुलिस टीम ने अभियोग में नामजद दूसरे अभियुक्त रोशन सिंह पुत्र भौंसिंह, निवासी ग्राम धारकुड़ी, पोस्ट कोट बांगर, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष ले जाकर पेश किया, जहॉं से न्यायालय के आदेशों के क्रम में दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है। एक अन्य अज्ञात अभियुक्त की पुलिस के स्तर से तलाश जारी है। ज्ञात हो कि बीते दिनों जनपद रुद्रप्रयाग में धारकुड़ी से बेहद ही शर्मसार कर देने वाली घटना मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। यह प्रकरण रेवेन्यू पुलिस क्षेत्र से शुक्रवार को रेगुलर पुलिस के पास आ गया है पुलिस गंभीरता से मामले में कार्यवाही कर रही है।