देहरादून: यूनिसन वर्ल्ड स्कूल का 11 वां वार्षिक दिवस समारोह स्कूल परिसर के भीतर आयोजित किया गया। इस अवसर पर अनुभवी अभिनेत्री पद्म विभूषण शबाना आजमी मुख्य अतिथि रही।
छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शाबाना आजमी ने कहा, ष्मुझे ऐसे उज्ज्वल छात्रों के बीच आने में खुशी हुई। स्कूल की छात्राओं का हुनर देखकर मुझे ये अनुभव हुआ की इनमें आपार क्षमता है ।
मेरी शाम बहुत खूबसूरत और रोचक गुजरी। सभी प्रदर्शनों का खूबसूरती से मंचन किया गया और इस शो के पीछे कड़ी मेहनत अच्छी तरह से परिलक्षित थी। समारोह एक प्रदर्शनी के साथ शुरू हुआ।
शाम को स्कूल परिसर मे रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल बैंड ने भारतीय शास्त्रीय संलयन ऑर्केस्ट्रा, गिटार एन्सेम्बल, रॉक बैंड और पंचभुतम-संगीत शो का प्रदर्शन किया।
स्कूल की वार्षिक किताब का विमोचन शबाना आजमी, अमित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल और वीना सिंह द्वारा किया गया। वार्षिक स्कूल रिपोर्ट प्रिंसिपल वीना सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने इस मौके पे यूनिसन ग्रुप के संस्थापक नवीन अग्रवाल को याद किया।
उन्होंने स्कूल के उत्कृष्ट अकादमिक परिणाम के बारे में सभा को सूचित किया। स्कूल की उपलब्धियों को भी हाइलाइट किया गया। शबाना आजमी ने उन छात्रों को पुरस्कार दिए जिन्होंने शिक्षाविदों में उत्कृष्टता हासिल की है और साथ ही वर्ष भर में एक्स्ट्रा करीकुलर गतिविधियां में भी हिस्सा लिया। ')}