टिहरी: चम्बा थाने के समीप टैक्सी स्टैंड पर हुए भूस्खलन में दुखद अपडेट मिला है। SDRF की टीम ने मलबे में दबे एक मासूम सहित तीन लोगों के शव बरामद किये हैं। जानकारी के अनुसार, हादसे में ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी पत्नी सुमन सिंह उम्र लगभग 30, एक बच्चा पुत्र सुमन सिंह उम्र लगभग 4 माह, सरस्वती देवी बहन सुमन सिंह उम्र 32 की मलबे में दबने से मौत हो गई है। तीनों के शवों को पंचनामे के लिए जिला अस्पताल बोराडी ले जाया गया है।