राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ दिवस श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज धर्मपुर देहरादून की सप्त दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने प्रातः ईश वंदना के पश्चात योगाभ्यास किया। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान शिव गोविंद द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराया गया।
परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाया। बौद्धिक सत्र में हिंदी प्रवक्ता आनंद कुमार शर्मा द्वारा सभी छात्र -छात्राओं को अपने जीवन में नशा न करने की प्रेरणा दी गई।उन्होंने छात्र- छात्राओं को “नशा मुक्त उत्तराखंड तथा संस्कार युक्त उत्तराखंड”रखने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अखिलेश कुमार शर्मा ,कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अलका बहुगुणा, प्रदीप चौहान , शिव गोविंद सिंह ,मंजू जी ,आलोक जी ,वेद प्रकाश जी,भुवन थपलियाल,केशव बत्रा आदि उपस्थित रहे।
सप्त दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने प्रातः ईश वंदना के पश्चात योगाभ्यास किया
Leave a Comment
Leave a Comment