एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान ने पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा। तीसरे दिन के अपने स्कोर 70 रन से आगे खेलते हुए सरफराज ने चौके के साथ सैकड़ा पूरा किया। भारत का स्कोर दूसरी पारी में 300 पार हो गया है और खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की भारत पर लीड अब महज 12 रन की रह गई है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद सरफराज लंबे समय तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाती थी। निराश होने की बजाय उन्होंने खुद पर काम करना जारी रखा। शतक पर शतक जड़ते रहे।
आखिरकार 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में डेब्यू का मौका मिला। 62 रन बनाकर वह तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन रविंद्र जडेजा की गलती के चलते रन आउट हो गए थे। लेकिन इस बार उन्होंने 110 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की। यह सरफराज के टेस्ट करियर का पहला शतक था। खान ने अपनी पारी में अब तक 13 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। सरफराज खान अभी 125 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। वहीं दूसरे छोर पर ऋषभ पंत 53 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं उन्होंने सरफराज के साथ चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। भारत ने मैच में लगभग वापसी कर ली है। भारत का स्कोर 344/3 है, बारिश के चलते फिलहाल मैच रोका गया है।