नैनीताल/बागेश्वर : भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 09.04.2023 को सायं 06:00 बजे जारी गौतम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 10.08.2023 को नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन नैनीताल और बागेश्वर जिले में समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (01 से 12 तक) एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान दोनों जिलों में समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक) एवं आँगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेगें।
पढ़िए जिला बागेश्वर आदेश-
जिला नैनीताल आदेश-