उत्तराखण्ड में शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिला है। बादल फटने और भूस्खलन होने की वजह से प्रदेश में कई इलाकों से जान-माल के नुकसान की खबर है। कहीं मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए है तो कहीं उफनती नदी नालों में लोग बह गए। इस संकट की घडी में SDRF टीम देवदूत बनकर आई और राहत एवं बचाव कार्य मे पूर्ण ततपरता से कार्य करते हुए सैकड़ों लोगों की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में हुई भारी बारिश की वजह से अब तक कुल चार लोगों की मौत हो चुकी हैं। 13 लापता बताये जा रहे हैं जबकि 12 लोग घायल हो गए है। टिहरी जिले के धनौल्टी क्षेत्र के ग्वाड़ गांव में एक घर जमीदोज हो गया जिसमे परिवार के सात लोग दब गए हैं SDRF व स्थानीय लोगों की मदद से दो शव निकाल लिए गए हैं। मलबे में दबे राजेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व0 गुलाब सिंह व उनकी पत्नी सुनीता देवी का शव बरामद किया गया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों का रेस्क्यू किया जा रहा है, जिसमें दो बच्चे भी शामिल है।
जनपद देहरादून,थानो -रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गयी थी। कार में पांच लोग सवार थे। सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पांच लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
देहरादून,सोडा सरोली में एक कार के नदी मे फँसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कार में सवार युवक को सकुशल रेस्क्यू किया गया। वहीं थानो -रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
देहरादून में ग्राम सरखेत,रायपुर में बादल फटने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा मध्य रात्रि से ही रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया गया। सरखेत ग्राम से 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। प्रेम नगर में एक व्यक्ति के नदी में फंसे होने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में ही व्यक्ति तक पहुंच बनाई और उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर लाया गया।
उधर मालदेवता क्षेत्र में सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा ने खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली। उनके कुशल नेतृत्व में फंसे हुए सैकड़ों लोगों की जान बचाई गयी है। प्रदेशभर में रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज गति से चल रहा है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।