पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जनपद के शंकर कठैत का चयन भारतीय वायु सेना में पायलट के लिए हुआ है। मूल रूप से पाबौ ब्लॉक के चोपडियू गांव के ज्ञान पाल सिंह कठैत के सुपुत्र शंकर कठैत एयर फोर्स की एएफसीएटी परीक्षा उत्तीर्ण कर वायु सेना में पायलट हेतु चयनित हुए है। शंकर कठैत ने 12वीं जवाहर नवोदय विद्यालय जहरीखाल से पास की। इसके बाद वर्ष 2018 में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीटेक करने के बाद गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। शंकर का भारतीय वायु सेना में पायलट के रूप में चयन होने पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाये दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें शुभकामाएं और बधाईयां दे रहे हैं, शंकर जनवरी 2020 में वायुसेना में तैनाती लेंगे। शंकर कठैत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं शिक्षकों को दिया है।
सोशल मीडिया