उत्तराखंड के लोग इमानदार होते हैं इसका परिणाम आप सोशल मीडिया पर कई इमानदारी की मिसाल वाली कई पोस्ट देखते होंगे, आज के समय में लोग चाँद रुपयों के लिए इमानदारी का गला घोंट देते हैं लेकिन उत्तराखंड में आज भी वो इमानदारी लोगों के अन्दर जिन्दा है, शायद वो हमारे संस्कार की वजह से आज भी काफी हद तक जिन्दा है, इसकी मिसाल बनी रुड़की की एक शिक्षिका।
दरअसल गर्ल्स बीएड कॉलेज की फिजिकल एजुकेशन शिक्षिका मंजू राही रुड़की टॉकीज के पास इलाहाबाद बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गई थीं। एटीएम से उनके द्वारा निर्धारित रकम निकलने के साथ-साथ पांच हजार रुपये की अतिरिक्त रकम भी निकल आयी। पहले तो वे हैरान रह गई कि कहीं ज्यादा रकम तो उसके द्वारा नहीं डाल दी गयी है।
फ़ोन में ऐसा कोई सन्देश प्राप्त नहीं हुआ काफी देर घर जाने पर सन्देश प्राप्त हुआ उसके बाद पता चला कि अतिरिक्त धनराशि उनकी नहीं थी। जिसके बाद शिक्षिका ने तुरंत बैंक जाकर प्रबंधक को 5 हजार रुपये की धनराशि वापस कर दी।
बैंक प्रबंधक ने शिक्षिका की ईमानदारी के लिए उनकी सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षिका से पहले आइआइटी रुड़की के किसी कॉन्ट्रैक्टर ने पैसे निकालने का प्रयास किया था लेकिन पैसे नहीं निकलने पर वो इंतज़ार कर वापस चला गया।
जिसके बाद जब शिक्षिका द्वारा पैसे निकाले गए तो पहली रकम और बाद की रकम साथ-साथ निकल आई। विद्यालय पहुंचने पर ये बात जब कॉलेज स्टाफ को पता चली तो कॉलेज की प्राचार्या उन्नति विश्नोई और पूरे स्टॉफ ने की इस ईमानदारी की प्रशंसा की। सोशल मीडिया पर भी यह खबर खूब वायरल हो रही है। ')}