स्टार प्लस पर लोकप्रिय राजशाही शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि लीड शिवांगी जोशी ने देहरादून में अपने परिवार के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया। एक लंबे गैप के बाद, शिवांगी ने अपने होम टाउन पहुंचकर होली मनाई, इसके बाद उन्होंने टिहरी पहुंचकर वहां की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

देहरादून की रहने वाली शिवांगी केवल अपनी जबरदस्त एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने अच्छे व्यवहार के चलते भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। अपने सीरियल की शूटिंग में काफी बिजी रहने के बावजूद शिवांगी अपनों के साथ वक्त बिताना नहीं भूलती हैं। ताजा तस्वीरों में वो गांव में छत और सरसों के खेत के आगे दिख रही हैं।
बता दें कि शिवांगी ने देहरादून से स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है। यहां उनका अपना घर भी है शिवांगी सीरिल्यस के अलावा कई टीवी विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं। साल 2013 में शिवांगी जी टीवी के शो ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ में निशा के किरदार के लिए चुनी गई थीं। और यहीं से उनकी करियर को स्टार्ट मिला था, इस बार शिवांगी होली मनाने के साथ-साथ मंदिर में पूजा-पाठ कराने और घूमने के लिए उत्तराखंड आई हुई हैं, इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी धारी देवी मंदिर में घूमने की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इंस्टाग्राम पर शिवांगी को 27 लाख लोग फॉलो करते हैं।


यह भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ का जन्मभूमि उत्तराखंड को नमन, जहां कभी किराए पर रहीं वहीं बनवाया आलीशान बंगला, देखिए
')}