इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। अब तक 21,82,098 तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा पूरी कर ली है। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु अभी भी चारों धाम पहुँच रहे हैं। चमोली में स्थित भगवान विष्णु के धाम बदरीनाथ के आठ मई को कपाट खुलने के बाद से अब तक 7,30,027 तीर्थयात्री उनके दर्शनों को पहुंच चुके हैं, जबकि छह मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद वहां अब तक 7,05,129 तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
गंगोत्री और यमुनोत्री में सहित गौमुख दर्शनों के लिए पहुँच रहे तीर्थ यात्री-
तीन मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई थी। तब से गंगोत्री में 3,73,789 तथा गौमुख के दर्शनों के लिए 5706 श्रद्धालु पहुँच चुके हैं। यमुनोत्री में 2,85,272 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। हेमकुंड साहिब गुरूद्वारे और लोकपाल मंदिर के 22 मई को कपाट खुलने के बाद से अब तक वहां पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 82,175 है। वहीं चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 21,82,098 हो चुकी है।