अल्मोड़ा: जनपद की सोमेश्वर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इसे आप एसएसपी अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु के महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता का असर भी कह सकते हैं दरअसल, हेल्पलाइन नंबर डॉयल 112 के माध्यम से एक 17 वर्षीय बालिका ने थाना सोमेश्वर में सूचना दी कि कमल बोरा निवासी सुजौली, सोमेश्वर द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया है।
सूचना पर आरोपी कमल बोरा के विरुद्ध थाना सोमेश्वर में भादवि व पोक्सों एक्ट के तहत तत्काल एफआईआर पंजीकृत करते हुए अभियुक्त कमल बोरा उपरोक्त को मात्र 02 घण्टे के अन्दर कस्बा सोमेश्वर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि महिला सुरक्षा के प्रति अल्मोड़ा पुलिस पूरी तरह सजग है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।