देहरादून : लैंसडाउन से उठे विरोध के बाद अब कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता रघुबीर बिष्ट के क्षेत्रवासियों ने देहरादून पहुंचकर हरक सिंह की बहू अनुकृति रावत के टिकट मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया है। उनके समर्थकों ने काग्रेस भवन स्थित राजीव गांधी जी की मूर्ती के नीचे बैठ कर अपना पक्ष रखा ओर लैंसडाउन मे टिकट बदलाव की बात कही है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी के लिये कार्य करने वाले एक ईमानदार कार्यकर्ता रघुबीर बिष्ट जी टिकट कट गया जिन्हें आज लैसडाउन की सीमांत जनता ओर गांव-गांव के दिलों में बसने वाले जन नेता रघुबीर बिष्ट का टिकट कटा है। जो पूर्व मे टी पी एस रावत(सांसद) जी के ओएसडी भी रहे थे। टीपीएस रावत जी (पूर्व सासंद) काफी समय से लैंसडाउन के चपे चपे की जानकारी रखते है। रघुबीर बिष्ट क्षेत्र में चुनावों को लेकर काफी समय से सक्रीय हैं ऐसे में उनका टिकट काटा जाना कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं होगा। जनसमर्थन मे रुपेंद्र, कृष्णा बगोट, गणेश धामी, प्रकाश गौड़, ईश्वर सिंह बिष्ट आकाश,आनंद रावत ,विनोद, मानवेद्र राणा ,हिमांशु, योगेश,आकांक्षा, लक्ष्मण इत्यादि शामिल थे।
लैंसडाउन से अनुकृति को टिकट मिलने से रघुबीर बिष्ट के समर्थक नाराज

Leave a Comment
Leave a Comment