सोमवार को नरेंद्र नगर बाजार में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड भगत सिंह पुत्र स्वर्गीय पृथ्वी सिंह निवासी तलाई थाना नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल दुर्घटना में घायल हो गए थे जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। आज टिहरी पुलिस द्वारा भगत सिंह को सम्मान के साथ अंतिम सलामी देकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर श्रीमती अस्मिता ममगाईं, टीआई नदीम अतहर, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र नगर पंकज देवरानी, उप निरीक्षक सचिन पुंडीर, वरिष्ठ उप निरीक्षक गोपाल, विजय पाल सहायक कमांडेंट होमगार्ड, थाना मुनिकीरेती के कर्मचारी गण तथा होमगार्ड कार्यालय के कर्मचारीगणों द्वारा भगत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।