चमोली जिले के कर्णप्रयाग के रिठौली में उत्तराखंड परिवहन की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार, कर्णप्रयाग नौटी मोटरमार्ग पर रोड़वेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लटक गई जिसके बाद बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की सूझ बूझ से हादसा टल गया और बड़ी अनहोनी होने से बच गई।
बताया जा रहा है कि बस में 20 यात्री सवार थे फिलहाल सभी बस यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह बस नौटी से देहरादून जा रही थी रास्ते में हादसे के दौरान रोडवेज का पिछला हिस्सा सड़क से बाहर चला गया गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी भगवान बदरी विशाल की कृपा से हादसा टल गया।