गंगोलिहाट: उत्तराखंड के गंगोलिहाट में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर पार्टी पर जमकर निशाना साधा। राजथान सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है। उनके घर में ही आग लगी हुई है। मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है, ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री धामी की जमकर तारीफ़ की। अपने संबोधित में राजनाथ सिंह ने फिल्म पुष्पा के डायलॉग को सीएम पुष्कर सिंह धामी से जोड़कर अलग अंदाज में पेश किया। आगे पढ़िए-
उन्होंने कहा, ‘आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे CM का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लावर है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी, हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रुकेगा।’
रक्षामंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई साऊथ इंडियन फिल्म पुष्पा के डायलॉग पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं।