29 नवम्बर की शाम को ट्यूशन से अपने घर जा रही छात्रा पर एक युवक द्वारा कारगी चौक पटेलनगर में फायर करने की घटना पर पटेलनगर पुलिस द्वारा तत्काल धारा 307 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया और सुरागरसी पतारसी करते हुये फायर करने वाले अभियुक्त अक्षय कुमार को आईएसबीटी पटेलनगर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी तमंचा बरामद किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अक्षय कुमार पुत्र जोगेन्द्र निवासी गाँव चौदहड़ी तहसील देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 21 वर्ष।
वाँछित अभियुक्त
नकुल पुत्र जयकरण निवासी गाँव चौदहडी तहसील देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उम्र 20 वर्ष ।
अभियुक्त से बरामदगी
घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा -01