महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित नंदा गौरा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों हेतु आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। रुद्रप्रयाग जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अखिलेश मिश्रा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित नंदा गौरा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु लाभार्थियों से आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 तक विस्तारित की गई है। इसके साथ ही उक्त अवधि में बालिका के जन्म पर नंदा गौरा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु भी आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिन बालिकाओं के जन्म से छह माह के अंदर आवेदन करने पर समयावधि 21 दिसंबर, 2023 को पूर्ण है, ऐसे लाभार्थी के अभिभावक भी निर्धारित अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैैं। ऑनलाइन आवेदन www.nandagaurauk.in पर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय अथवा संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।