सरिया की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार कमी देखने को मिल रही है। अगर आपका भी घर बनाने को लेकर सपना है तो इस समय सरिया के रेट आपको सस्ते में इस सपने को पूरा कर सकता है। बता दें कि पिछले साल अप्रैल में सरिया 80000 रुपये प्रति टन (बिना जीएसटी) मिल रहा था जबकि फिलहाल कीमतें 42 000 रुपये प्रति टन के करीब पहुंच गई है।
घर के कंस्ट्रक्शन में सरिया एक बहुत अहम भूमिका निभाता है। घर बनाने की लागत एक बड़ा हिस्सा सरिया पर खर्च होता है। पिछले कुछ महीनों से इसकी कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है और पिछले साल के मुकबाले कीमतें लगभग आधी रह गई हैं। ऐसे में आप घर बनवाने के दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो ये सुनहरा मौका हो सकता है।
बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम बताने वाली वेबसाइट आयरनमार्ट के मुताबिक, 22 जुलाई को दिल्ली में सरिया (TMT 12MM) का रेट 47,700 रुपये प्रति टन चल रहा है। मुंबई में सरिया (TMT 12MM) 46,300 रुपये प्रति टन में मिल रहा है। कोलकाता में सरिया (TMT 12MM) का भाव 42,000 रुपये प्रति टन है। चेन्नई में सरिया (TMT 12MM) का रेट 47,800 रुपये प्रति टन है। वहीं सीमेंट की बात करें तो सरिया के साथ घर में सीमेंट की भूमिका होती है। सीमेंट के भाव भी कुछ दिनों में कम हुए हैं बारिश की वजह से थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिली लेकिन ग्रेड आदि के हिसाब से बिकने वाला सीमेंट पूरे दामों पर मिल रहा है। देश में सीमेंट की बोरी 270 रुपये से लेकर 440 रुपये में मिल रही है।