नैनीताल : केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा आपदा मद में 413.20 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताया है।
केंद्रीय मंत्री भट्ट ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के तहत उत्तराखंड को 413.20 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव रखते हैं और हर संकट की घड़ी में राज्य के साथ खड़े रहते हैं पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए राज्य में बरसात के कारण हुए हालातों की भी जानकारी ली है।