28 जुलाई : बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ शिक्षक भर्ती घोटाले में जारी (ED) की छापेमारी जारी है। इस बीच मंत्री पार्थ चटर्जी के घर चोरी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि उनके 24 परगना घर पर बुधवार रात चोरों ने धावा बोल दिया और अपने साथ बड़े-बड़े बैग में भरकर सामन ले गए। पार्थ पर जारी ईडी की कार्रवाई के कारण लोग ये समझते रहे की शायद जांच एजेंसी ने ही उनके घर पर छापेमारी की है लेकिन यह मामला चोरी का सामने आया है। वहीं इस मामले में जाँच को और तेज कर दिया गया है।
उधर बुधवार को कारोबारी मनोज जैन के घर पर छापेमारी हुई। जैन पार्थ के कथित सहयोगी बताए जा रहे हैं। ED ने शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री पार्थ के करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से 27.9 करोड़ रुपए कैश बरामद किया। साथ ही 5 किलो गोल्ड भी जब्त किया गया है। ED ने बुधवार शाम को बेलघरिया स्थित उनके दूसरे फ्लैट रेड शुरू की, जो गुरुवार तड़के तक चली।
कैश के बारे में पूछे जाने पर अर्पिता ने बताया कि ये सारे रुपए पार्थ चटर्जी के हैं। पार्थ इस घर का इस्तेमाल रुपए रखने के लिए करते थे। उन्होंने कहा कि मुझे अंदाजा नहीं था कि घर में इतना सारा कैश रखा होगा। ED सूत्रों के मुताबिक, 18 घंटे तक चली रेड में अर्पिता के फ्लैट से 3 डायरी भी मिली हैं, जिसमें लेनदेन का रिकॉर्ड कोडवर्ड में दर्ज है। जांच एजेंसी ने घर से 2,600 पेज का एक दस्तावेज भी बरामद किया है, जिसमें पार्थ और अर्पिता की जॉइंट प्रॉपटी का जिक्र है। इस बीच पार्थ चटर्जी के घर में चोरी होने का मामला सामने आने के बाद ED और भी सतर्क हो गई है।