बीते 6 सालों से एक गाय बिना ब्याये ही दूध दे रही है। इन दिनों पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक में यह गाय आश्चर्य का विषय बनी हुई है। वैसे तो एक गाय का दूध देना आम सी बात है, मगर अगर कोई गाय बिन ब्याही ही दूध दे तो ये वाकई में हैरानी की बात है। ऐसा ही कुछ मामला श्रीनगर विधानसभा स्थित खिर्सू ब्लॉक के रामपुर गांव में सामने आया है ।
गाय दो टाइम आधा लीटर दूध देती है, और लगातार 6 साल से दे रही है, चौकाने वाली बात यह है कि गाय बिना ब्याये दूध दे रही है। लोग गाय को देखने के लिए दूर-दूर से रामपुर गांव पहुंच रहे हैं । गाय के मालिक ने बताया कि इस गाय के दूध की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है। और हर दिन दो टाइम दूध देती है।
गाय के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होनें ऐसी गाय के बारे में न आजतक सुना है और न ही देखा है। इस गाय को स्थानीय लोग वाकई में कामधेनू गाय मानने लगे हैं। डॉक्टर के अनुसार ऐसी गाय बहुत कम पाई जाती हैं यह हार्मोन में गड़गड़ी के कारण ऐसा होता है।
')}