अल्मोड़ा जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने द्वाराहाट के शीतला पुष्कर मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुमाऊं की ऐपण कला को देश-विदेश में पहचान दिलाने के लिए सरकार प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष ऐपण व हस्तशिल्प का कार्य करने वाले लोगों के लिये 5 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया जाएगा, जिससे ऐसी कलाओं को संरक्षित किया जा सके। ऐपण से बनने वाले चीजों के विपणन के लिये देहरादून में विश्वस्तरीय सेन्ट्रर आफ एक्सलेंस बनाया जा रहा है।
शिक्षा के क्षेत्र में अनेक अभिनव प्रयास किये जा रहे है 500 विद्यालयों को वर्चुअल क्लासों से जोड़ दिया गया है 600 विद्यालयों में यह प्रक्रिया गतिमान है, जिससे आने वाले समय में कुछ अच्छे सुधार देखने को मिलेंगे। प्राइमरी स्तर के कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को क्लब किया जा रहा है। क्लब करने के बाद प्रत्येक स्कूल में कम से कम पांच-पांच शिक्षक तैनात किए जाएंगे और इन स्कूलों में स्कूल वैन के जरिए छात्र छात्राओं को घर से लाने और ले जाने की व्यवस्था की जायेगी।