मसूरी : पर्यटक स्थल हाथी पाऊं के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हरियाणा नम्बर की कार 500 मीटर नीचे खाई में गिरने की सूचना पर प्रशासन की टीम पहुंची देखा तो कार हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना में दो व्यक्ति कार के समीप व एक व्यक्ति कार से 30 मीटर दूरी पर मिला। फायर यूनिट और SDRF ने सामूहिक कार्यवाही करते हुए तीनों व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है।
नाम पता मृतक :-
1- विकास त्यागी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 268 बरी गन्नौर सोनीपत हरियाणा, उम्र 44 वर्ष
2- राजपाल पुत्र दीपचंद निवासी साहपुर तहसील गन्नौर सोनीपत, उम्र 50 वर्ष
3- ओम प्रकाश उर्फ बबलू पुत्र लीलू निवासी गन्नौर नियर स्टेडियम सोनीपत, हरियाणा, उम्र 45 वर्ष