उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है आज भी कोरोना के ढाई सो के करीब मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 8:00 जारी बुलेटिन के अनुसार, आज कुल 244 केस पॉजिटिव मिले हैं जबकि 4506 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
आज अल्मोड़ा से 6, बागेश्वर से 3, चम्पावत से 9, देहरादून से 72, हरिद्वार से 61, नैनीताल से 30, पौड़ी से 6, उधमसिंह नगर से 23, पिथौरागढ़ से 18, टिहरी से 4 और उत्तरकाशी से 12 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5961 हो गई है। इसमें 2365 एक्टिव केस और 3495 डिस्चार्ज मरीज शामिल हैं अभी तक 63 लोगों मृत्यु हो चुकी है।
उत्तराखंड में कुल 189 कन्टेनमेंट जोन बने हुए हैं। रिकवरी दर घटकर 58.63% हो गई है। डबलिंग रेट करीब 21 दिन है। बागेश्वर में 13 दिन बाद संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में आज कोई नया केस नहीं आया है दोनों जिलों में कोरोना के सिर्फ एक-एक एक्टिव केस हैं।