उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज राज्य में 210 नए मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है। आज देहरादून से 65, हरिद्वार से 52, यूएसनगर से 34, टिहरी से 21, उत्तरकाशी से 16, नैनीताल से 15, अल्मोड़ा से 05 और चम्पावत से 02 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4849 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी तक 3297 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 1459 है। राज्य में अभी तक 55 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। आज प्रदेशभर से टेस्टिंग के लिए 3875 सैम्पल भेजे गए, इस तरह अब कुल 11077 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
बता दें कि राज्य मे अभी तक 108488 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। आज टिहरी जिले में बड़ी संख्या संक्रमित मरीज मिले। आज 21 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब 41 सक्रिय केस हो गए हैं, जबकि अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 477 हो गई है।
उत्तरकाशी जिले में भी 16 नए मामले दर्ज हुए हैं जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी से आज 245 सैंपल जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गये सेम्पलों में से आज 175 की रिपोर्ट आई है। जिस में से 159 रिपोर्ट नेगेटिव एंव 16 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमे से 01 चिन्यालीसौड़, 15 नौगांव ब्लॉक से है।