देहरादून: बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण शनिवार को कारगी समेत कई इलाकों में दोपहर 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। दरअसल, बिजली के क्षतिग्रस्त पोल को इस दौरान बदला जायेगा विद्युत वितरण खंड दक्षिण के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सब स्टेशन कारगी के अंतर्गत एक बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है शनिवार को इसकी मरम्मत की जाएगी। इसकी वजह कारगी से 11 केवी के सभी फीडर से आपूर्ति ठप रहेगी। उन्होंने बताया कि कारगी के अलावा देहराखास, विद्या विहार, पामसिटी, नारायण विहार, शिवम बिहार, देव ऋषि, कारगी चौक, बंजारावाला और मथुरावाला में बिजली आपूर्ति दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक ठप रहेगी।
')}