कल यानी 28 सितंबर से बीसीसीआई का घरेलू सीजन शुरू हो रहा है, हर किसी को क्रिकेट के इस पूरे आधा साल के सीजन का बेसब्री से इन्तजार है। सबसे पहले वीनू मांकड़ ट्रॉफी और महिला अंडर-19 वनडे लीग का एक साथ आयोजन हो रहा है, जिसकी शुरुआत 28 सितंबर को होने जा रहा है। इसमें उत्तराखंड टीम का पहला मुकाबला क्रमशः हरियाणा और राजस्थान के साथ है।
उत्तराखंड की टीमें अपने मुकाबले के लिए तैयार हैं। उत्तराखंड की अंडर-19 महिला टीम इलीट ग्रुप डी में है और लगातार अपने अच्छे प्रदशर्न से टीम ने सभी को प्रभावित किया है। कल राजस्थान से वह अपना पहला मैच खेलेंगी, सूरत के लालभाई कंटैक्टर ग्राउंड में यह मैच खेला जाएगा। वहीं वीनू माकंड ट्रॉफी में उत्तराखंड पुरुष टीम का मुकाबला हरियाणा के साथ है यह मुकाबला हैदराबाद के जिमखाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यहाँ भी टीम उत्तराखंड इलीट ग्रुप डी में अपने मुकाबले खेलेंगी।
बता दें कि इस सीजन बीसीसीआई ने इस सीजन 13 टूर्नामेंट और 1054 घरेलू मैचों का आयोजन करेगा। इसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी, मेन्स स्टेट ए वन डे, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी, मेन्स अंडर-19 वन डे चैलेंजर, कूच बिहार ट्रॉफी (मल्टी डे), सीनियर महिला टी-20 लीग, सीनियर महिला वनडे लीग, सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर-19 वनडे लीग और महिला अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन करेगा। कोविड नियमों और बायो बबल की प्रक्रिया के चलते ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी इस साल नहीं होगी।